VIDEO: ऑफिस में चल रहे Facebook को घर पर फोन से करें Logout

VIDEO: ऑफिस में चल रहे Facebook को घर पर फोन से करें Logoutफेसबुक पर हम इतना ज़यादा समय बिताने लगे हैं कि इसके बिना गुज़ारा नहीं होता. फेसबुक पुराने दोस्तों से जुड़ने से लेकर नए दोस्त बनाने का ज़रिया बन गया है. पर कई बार होता ये है कि हम फेसबुक किसी के कंप्यूटर या ऑफिस में काम के दौरान login कर लेते हैं और जल्दबाज़ी में भूल जाते हैं और ऐसे में सोचिए कि किसी ने आपका फेसबुक ऐक्सेस कर लिया तो आपकी फोटोज़ से लेकर बाकी जानकारियां कितनी खतरे में आ सकती हैं. इस तरह से कोई आपकी प्रोफाइल हैक भी कर सकता है. तो वीडियो में देखें कि कैसे घर बैठे कहीं भी लॉगइन हुए Facebook को Logout किया जा सकता है.

Comments

clue frame